मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को लेकर समीक्षा
देहरादून। पौड़ी की जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर त्वरित, संवेदनशील और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित ककरने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने अधिकारियों को जिले को गैर-संवेदनशील, संवेदनशील और अति-संवेदनशील क्षेत्रों में विभाजित कर कार्ययोजना तैयार करने को कहा। साथ ही उन्होंने ग्रामस्तर पर सूचना एवं चेतावनी प्रणाली को सक्रिय करने को निर्देश दिये, ताकि घटनाओं के वास्तविक कारणों का पता लगाकर प्रभावी रोकथाम की जा सके। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में अंधेरे में वन्यजीवों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए सोलर लाइटें लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा। उन्होंने स्कूलों में जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को ‘क्या करें और क्या न करें’ की जानकारी देने के निर्देश दिये गये। साथ ही वन्यजीव संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर अलर्ट मोड में रखने और बाघ या अन्य खतरनाक वन्यजीवों के दिखने पर आपदा नियंत्रण कक्ष में तुरंत रिपोर्ट करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
