Wed. Jan 21st, 2026

मुख्यमंत्री ने डाक्टरों को किया सम्मानित

देहरादून। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सा केवल एक व्यवसाय नहीं, बल्कि नोबल प्रोफेशन है, जो सेवा, संवेदना और समर्पण का प्रतीक है। जिसके माध्यम से चिकित्सक अनगिनत लोगों के जीवन को संजीवनी प्रदान करते हैं। श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमारा प्रयास है कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएँ सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जा सकें। हमारे इन्हीं प्रयासों को परिणाम है कि अब तक प्रदेश के लगभग 11 लाख से अधिक मरीजों को ₹2100 करोड़ से अधिक के कैशलेस उपचार का लाभ प्राप्त हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *