बारिश के चलते जंगल सफारी बंद
देहरादून। वन विभाग ने मानसून सीजन के मद्देनजर अल्मोड़ा स्थित सल्ट में मोहान की जंगल सफारी को बंद कर दिया है। गौरतलब है कि नवम्बर 2024 में अल्मोड़ा वन प्रभाग की ओर से टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कॉर्बेट पार्क से दस किमी की दूरी पर स्थित मोहान में श्मोहान इको टूरिज्म जोन का शुभारंभ किया था। जहां पर्यटकों को करीब 16 किलोमीटर के लंबे ट्रेक पर जंगल सफारी कराई जाती है, लेकिन अब मानसूनी बारिश के कारण विभाग ने गेट को बंद कर दिया है। रेंजर गंगा शरण ने बताया कि मानसून सीजन के चलते पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जंगल सफारी बंद करने का निर्णय लिया गया है और अग्रिम आदेश तक सफारी का गेट बंद रहेगा।
