मेले स्थानीय संस्कृति के द्योतक: उपाध्याय
देहरादून। टिहरी जिले के बौराड़ी में एक दिवसीय मैती मिलन मेला रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। मेले में आयोजकों ने ध्याड़ियों को कलेऊ वितरण किया गया। इस दौरान टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि मेले स्थानीय संस्कृति के द्योतक हैं, लेकिन नई टिहरी में पुरानी टिहरी जैसी सांस्कृतिक गतिविधियों का अभाव है और ऐसे मेले इस अभाव की पूर्ति करते हैं। मेलों के माध्यम से क्षेत्र की लोक संस्कृति की पहचान सामने आती है। इसलिए मैती मिलन मेले के आयोजकों ने मेले की परंपराओं को जीवंत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मैती मेले को आगामी सालों में व्यापक बनाने के लिए काम किया जायेगा।
