लोकल फॉर वोकल को दें प्राथमिकता
देहरादून। चंपावत जिले के मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर जीएस खाती ने विभागीय अधिकारियों को लोकल फॉर वोकल को प्राथमिकता देते हुए नीति निर्माण करने को के निर्देश दिये हैं। जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक में उन्होंने मिनी औद्योगिक आस्थान में निष्क्रय इकाइयों के भूखंड निरस्तीकरण की स्थिति पर विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मिनी औद्योगिक आस्थान में उपलब्ध खाली भूखंडों का आवंटन स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश भी दिये।
