भारत-चीन सीमा से सटे क्षेत्र जल्द बिजली की रोशनी से जगमगाएंगे
देहरादून। भारत-चीन सीमा से सटे क्षेत्र जल्द ही बिजली की रोशनी से जगमगाएंगे। इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने कार्य योजना तैयार कर ली है। वाइब्रेंट विलेज को विद्युत लाइन से जोड़ने के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इस योजना पर जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराराखंड पॉवर कॉरपोरेशन ने केंद्र सरकार की बॉर्डर आउट पोस्ट योजना और वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत इसकी कार्य योजना तैयार की। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। श्री यादव ने बताया कि योजना के मुताबिक पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जिलों के भारत-चीन सीमा से सटे कुल 43 आईटीबीपी आउट पोस्ट्स और वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत चिन्हित 8 सीमावर्ती गांव के 8 सौ 82 घरों तक ग्रिड आधारित बिजली पहुंचाई जाएगी।
