जिला पंचायत को प्राप्त हुआ तीन करोड़ रुपये का राजस्व
देहरादून। यमुनोत्री धाम में पिछले 50 दिनों में पांच लाख श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए। इसी दौरान कुली एजेंसी से जुड़े हुए मजदूरों, घोड़े-खच्चर संचालकों ने करीब साढ़े 17 करोड़ से अधिक का कारोबार किया। इससे जिला पंचायत को करीब तीन करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। डीएम डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि चारधाम यात्रा बेहतर और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही है। शासन-प्रशासन चारधाम यात्रा को लेकर गंभीर है। भविष्य में इसे और बेहतर ढंग से संचालित करवाने की कार्ययोजना पर काम चल रहा है। वहीं केदारनाथ धाम की यात्रा तीर्थयात्रियों की संख्या के साथ ही कारोबार में भी रिकॉर्ड बना रही है। एक माह की यात्रा में इससे जुड़े लोगों ने करीब 300 करोड़ का कारोबार किया। इसमें होटल कारोबार से 100 करोड़, हेली सेवा से 35 करोड़, घोड़ा खच्चर संचालन से 40.50 करोड़ की आमदनी हुई है।
