प्रदेश में 21 जून तक प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी
देहरादून। आज राजधानी देहरादून में बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी हो रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने 21 जून तक प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस अवधि में प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। मौसम खराब होने की स्थिति में विभाग ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। साथ ही चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से मौसम का पूर्वानुमान जानने के बाद ही यात्रा करने का आग्रह किया गया है।
