मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए तीन करोड़ 44 लाख रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत की
देहरादून। राज्य सरकार ने पौड़ी के पाबौ विकासखंड में तुगडुंडा भैंसवाड़ा मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए तीन करोड़ 44 लाख रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत की है। इसके साथ ही गैरसैंण विकासखंड में रागगंगा पर स्पान स्टील गार्डर निर्माण के लिए पांच करोड़ 12 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। वहीं, कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में निगम नाला वाला मार्ग के नव निर्माण और गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र में चैड़मन्या-कमतोली मोटर मार्ग के नव निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है।
