त्रिस्तरीय पंचायतों में आरक्षण प्रस्तावों पर मिली कई आपत्तियां
देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायतों में आरक्षण प्रस्तावों पर प्रदेश के 12 जिलों में तीन हजार से अधिक आपत्तियां प्राप्त हुईं। त्रिस्तरीय पंचायतों में आरक्षण प्रस्तावों के अनंतिम प्रकाशन के बाद देहरादून जिले में करीब 302, चंपावत में 337, पौड़ी में 354 और उत्तरकाशी में 383 आपत्तियां प्राप्त हुईं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद आरक्षण प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिसे 19 जून को पंचायत निदेशालय और निदेशालय से शासन को उपलब्ध करा दिया जाएगा। अंतिम प्रकाशन के बाद आरक्षण की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
