मानसून में आपदा से बचाव को लेकर समीक्षा बैठक
देहरादून। आगामी मानसून को देखते हुए शासन – प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इसके लिए संवेदनशील स्थानों पर आपदाओं से निपटने के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने टनकपुर-बनबसा में मानसून में आपदा से बचाव को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को किरौड़ा नाला समेत अन्य संवेदनशील नदियों और नालों को 15 जून तक चैनलाइज करने के निर्देश दिए। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर नालों पर अतिक्रमण हटाने को कहा। गौरतलब है कि पिछले साल बारिश के कारण टनकपुर-बनबसा में भारी नुकसान हुआ था
