Tue. Jan 20th, 2026

जल्द दिये जाएंगे एलटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

logo

देहरादून। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि जिन विद्यालयों में ताला लटका मिला उसके लिये मुख्य शिक्षाधिकारी की जवाबदेही तय की जायेगी। पौड़ी में स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता सहित अन्य विभागों की समीक्षा बैठक में डाक्टर रावत ने कहा कि जल्द ही चयनित एलटी शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र जारी कर दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में 5 से कम छात्र संख्या है वहां एक शिक्षक, 6 से 30 पर दो, 30 से 60 पर तीन, 60 से 100 पर पांच और 100 से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में पांच से अधिक शिक्षकों की तैनाती की जायेगी। साथ ही क्लस्टर विद्यालयों में पांच, पांच अध्यापकों की नियुक्ति की जायेगी। डाक्टर रावत ने कहा कि कहा कि पौड़ी जिले में सभी डाक्टरों के लिये आवास व्यवस्था की जायेगी। स्वाथ्य मंत्री ने कहा कि जहां डाक्टरों की कमी है वहां जल्द ही डाक्टरों की तैनाती की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *