जोड मेला की तैयारियां तेज
देहरादून। चंपावत जिले में स्थ्ति गुरुद्वारा रीठा साहिब में 9 जून से शुरू होने वाले तीन दिवसीय जोड़ मेले की तैयारियां जोर- शोर से चल रही है। मेले को लेकर उपजिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने बृहस्पतिवार को बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से सभी व्यवस्थाएं समय से पहले से पूरे करने को कहा। उन्होंने संबंधित विभागों से सभी सड़कें ठीक करने कार पार्किंग, स्नान घाट समेत अन्य व्यवस्थाएं पहले ही करने के निर्देश दिए। उन्होंने पानी के टैंकरों, साफ सफाई, शौचालय की व्यवस्था के लिए जिला पंचायत अधिकारियों को कहा।
