गढ़वाल के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र सरकार दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही: बलूनी
देहरादून। लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा है कि गढ़वाल के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र सरकार दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में पूरे भारत में विकास का रथ प्रामाणिकता के साथ आगे बढ़ रहा है। गोपेश्वर में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में बलूनी ने जिले में चल रहे विकास कार्यों, योजनाओं और परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण, ओली को खेल डेस्टिनेशन बनाने और शैडो एरिया में मोबाइल टावर लगाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है।
