‘मानक संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन
देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो के देहरादून स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से ‘मानक संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि ‘मानक संवाद’ जैसे आयोजन देश में गुणवत्ता संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ ही उद्योगों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार भी करता है। उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए श्री जोशी ने कहा कि भारतीय मानकों को अपनाने से न केवल प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ती है, बल्कि उपभोक्ताओं का विश्वास भी मजबूत होता है।
