Thu. Jan 23rd, 2025

राष्ट्रीय खेल की मशाल और तेजस्विनी शुभंकर मौली का भव्य स्वागत

नई टिहरी। राष्ट्रीय खेल की मशाल और तेजस्विनी शुभंकर मौली का नरेंद्र नगर पहुंचने पर स्थानीय लोगों स्कूली छात्र-छात्राओं एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों द्वारा जबरदस्त  स्वागत किया गया ।  पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन मनस्वी पटवाल एवं मसाल के वाहक राष्ट्रीय बास्केटबॉल के खिलाड़ी अभिजीत भट्ट के नेतृत्व में हुए इस इस कार्यक्रम में लोगों ने राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को मिलने पर इसे एक गौरव का क्षण बताया। वायु सेवा के पूर्व वारंट ऑफिसर देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी रहे सेवानिवृत पुलिस अधिकारी महावीर राठी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बीपी सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षण संस्थानों के संस्था अध्यक्ष गणमान्य नागरिक खेल प्रेमी मौजूद रहे उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में होने वाले 38 में राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत टिहरी जनपद में जल क्रीडा आयोजित की जाएगी .कार्यक्रम के अंत में मुख्य बाजार से तहसील चौक तक गगन चुम्मी नारेबाजीके साथ मशाल रैली का आयोजन किया गया अवसर पर नरेन्द्र नगर मुख्य बाजार में लोगों ने शुभंकर मौली के साथ रैली निकाली ।
वायु सेना की ओर से हॉकी खेल चुके एवं सेवानिवृत्त वायु सेनाधिकारी देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलने से जहां उत्तराखं को नई पहचान मिलेगी वहीं उनके उभरते खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उप क्रीड़ा अधिकारी ऋतु जैन ने बताया कि 38 में राष्ट्रीय खेलों की मशाल रुद्रप्रयाग से 14 जनवरी को घनसाली 15 जनवरी को नई और आज 16 जनवरी को आज नरेंद्र नगर पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने बताया कि नरेंद्र नगर के बाद आज शाम मशाल तेजस्विनी शुभंकर मौली को थौलधार रात्रि विश्राम के बाद कल उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *