ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गिरी बर्फ
देहरादून। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक हरिद्वार, यूएसनगर में सुबह-शाम कोहरा छाया रहेगा। उन्होंने बताया कि 18, 19 और 20 जनवरी को 3300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।