कर्मचारियों को ucc लागू करने को लेकर ट्रेनिंग दी
बागेश्वर। जिले में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसे लेकर जिलाधिकारी आशीष भटगांई की मौजूदगी में समान नागरिक संहिता ऑनलाईन पोर्टल रजिस्ट्रेशन को लेकर राजस्व अधिकारियों,ब्लाक एवं नगर निकायों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को भलिभांति समझ लें। जहां शंका है उसका अवश्य समाधान कर लें। ताकि यूसीसी लागू होने के बाद पोर्टल संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके। जिलाधिकारी ने कहा की यूसीसी पोर्टल के सैद्धांतिक व व्यवहारिक जानकारियां प्रशिक्षण में अवश्य सीख लें। ताकि आने वाले समय में अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी यूसीसी के संबंध में जानकारी दे सकें।