फिसलन से बचाव के लिए सड़कों पर नमक और चूना का छिड़काव
हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के निर्देश परपाले व बर्फबारी से प्रभावित कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों के सड़कों पर सुरक्षा के लिए पर नमक एवं चूने का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने सभी संबंधित विभागों व एजेंसियों को बर्फबारी से प्रभावित सड़कों पर यातायात सुचारू करने के लिए जेसीबी व गैंग की तैनाती करने के निर्देश दिए है। आयुक्त के निर्देशानुसार, नैनीताल जिले में प्रान्तीय खंड डिवीजन ने खुटानी-भवाली-धानाचूली मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही नैनीताल – कालाढूगी एवं खुटानी भवाली-धानाचुली मोटर मार्गों के बर्फ एवं पाला प्रभावित क्षेत्रों के मार्गों पर नमक एवं चूने का छिडकाव कर आवागमन सुचारू किया जा रहा है। इसी तरह चम्पावत जिले में भी पाला प्रभावित मार्ग में चूना व नमक का छिड़काव किया रहा है।
इसके अलावा पिथौरागढ़ , अल्मोड़ा के पाला प्रभावित सड़कों पर भी चूना और नमक का छिड़काव किया जा रहा है।
