पौड़ी के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे
पौड़ी। पौड़ी बस दुर्घटना के घायलों को जिला अस्पताल में कोई भी सुविधा उपलब्ध न हो पाने से क्षुब्ध जिला मुख्यालय के व्यापारियों ने आज जिला मुख्यालय का बाजार बंद रखा और शहर भर के लोगों के साथ जुलूस निकाल कर कोतवाली पहुंच कर अपनी गिरफ्तारियां दी। इससे पूर्व व्यापारियों और शहरभर के नागरिकों ने कलेक्ट्रेट में एकत्रित हो कर दुर्घटना में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी।व्यापारियों का कहना है कि इतने बड़े हादसे के बाद जब बस दुर्घटना के घायलों को रेस्क्यू करके जिला अस्पताल लाया गया तो वहां प्रकाश व्यवस्था तक नहीं थी तथा घायलों के घाव पोंछने के लिए रुई तक नहीं मिली।व्यापारियों ने पौड़ी अस्पताल में बेहतर चिकित्सकों की व्यवस्था के साथ ही जिला अस्पताल के उपकरणों को चलाने के लिए टेक्नीशियन की भर्ती करने की मांग की।
व्यापार सभा के अध्यक्ष विनय शर्मा ने कहा कि अस्पताल की दुर्दशा से हम सब क्षुब्ध हैं। जिला अस्पताल में दुर्घटनाग्रस्त यात्रियों को जीवनरक्षक दवाएं तो दूर काम कर रहे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को उजाला तक नहीं मिल रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रवीण कुमार का कहना है कि यह बहुत दुखद घटना हुई। जिला अस्पताल में सभी घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई।अस्पताल में बहुत ज्यादा लोगों के आने से असुविधा हुई। गम्भीर रूप से घायलों को रैफर किया गया था जिन घायलों को हम अस्पताल में रखना चाह रहे थे उनके व्यक्तिगत अनुरोध पर उन्हें बेस अस्पताल रैफर किया गया।