मकर सक्रांति को स्नान को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाचाकचौबंद
हरिद्वार। मकर सक्रांति के के दिन होने वाले स्नान को लेकर हरिद्वार पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर की है। पुलिस ने पूरे मेला क्षेत्र को 8 जॉन ओर 48 सेक्टर में बांटा गया है। सोमवार को मकर संक्रांति स्नान की तैयारियों को लेकर पुलिस ब्रीफिंग की गई । ब्रीफिंग में स्नान को लेकर की गई तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि स्नान को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसमे मेला क्षेत्र को जोन ओर सेक्टर में बांट कर पुलिस बल की तैनाती की गई है इसके अलावा यातायात प्लान भी लागू किया गया है।