Thu. Jan 23rd, 2025

जितेंद्र चौहान को मिल रहा भारी जनसमर्थन

सतपुली। देहरादून। सतपुली नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जितेंद्र चौहान ने कहा है कि भाजपा के नगर पंचायत के पांच साल के शासनकाल में किसी भी प्रकार के विकास कार्य धरातल पर नहीं दिखाई दिये और भाजपा का नगर पंचायत में पांच वर्ष का कार्य निराशाजनक रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी जितेन्द्र चौहान ने नगर के सभी चार वार्ड में डोर टू डोर जाकर प्रचार के दौरान जनता से यह बात कही। जनसम्पर्क के दौरान बड़ी संख्या में सभी वार्डवासियों की महिलाओं, बुजुर्गों और युवा मतदाताओं का प्यार और आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। उन्होंने नगरवासियों से नगर के चहुंमुखी विकास के लिए सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देने की अपील की। विभिन्न वार्डों में व्यापक सघन जनसंपर्क के दौरान चौहान ने कहा कि भाजपा ने पांच साल में नगर पंचायत में किसी भी प्रकार से कोई विकास नहीं किया है और आज भी नगर की समस्याएं जस की तस बनी हुई है।

चौहान ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद नगर पंचायत में कांग्रेस का बोर्ड गठित होने पर सभी वार्डों का चहुंमुखी विकास किया जायेगा और सभी विकास कार्य धरातल पर दिखाई देंगे। उन्होंने मतदाताओं से वादा किया कि जनता के आशीर्वाद से नगर की  जो भी प्रमुख समस्याएं हैं उनको प्राथमिकता के साथ दूर किया जाएगा साथ ही नगर के बेहतरी के लिए विभिन्न कार्ययोजना बनाकर उन्हें धरातल पर उतारा जाएगा।  कांग्रेस प्रत्याशी चौहान ने कहा कि पर्यटकों, यात्रियों  और स्थानीय व्यापारियों को वाहन पार्किंग करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए पार्किग स्थल का निर्माण किया जाएगा।  जितेंद्र चौहान ने कहा कि नगर के सभी वार्ड की गलियों में बेहतरीन नालियों का निर्माण और उसके  नियमित साफ, सफाई  व सुरक्षा की दृष्टि से रोशनी के लिए लाइटें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी के साथ ही सभी मूलभूत सुविधाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिले इसके लिए भी कार्य किया जाएगा। साथ ही सतपुली को सुव्यवस्थित रूप से पर्यटन स्थल बनाने के लिए उचित कार्ययोजना तैयार की जायेगी।

समय, समय पर यहां विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक, कार्यक्रम, व्यापारिक सम्मेलन, विभिन्न प्रकार के मेले, महोत्सव और खेल गतिविधियों का आयोजन करके व्यापारियों के व्यापार को मजबूत बनाने के दिशा में कार्य किया जाएगा, साथ ही महिलाओं और युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का भी कार्य किया जाएगा। चौहान ने कहा कि  महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उन्हें अचार, जैम, जूस, पापड़, नमकीन,सिलाई, कढ़ाई, साफ्ट टॉय, दोना, पत्तल, गिलास आदि वस्तुओं को बनाने का प्रशिक्षण के लिए  व्यवस्था की जाएगी। स्थानीय लोगों की मजबूत आर्थिकी के लिए मुर्गी पालन,बकरी पालन, गाय पालन, मछली पालन के साथ ही मशरूम उत्पादन,फूलों की खेती, डेयरी उत्पाद,सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देकर उन्हें इस ओर प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने नगर के युवाओं के प्रतिभाओ को निखारने और उन्हें स्वरोजगार से जोड़कर रोजगार से जोड़ने के लिए मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटॉप रिपेयरिंग के साथ ही प्लम्बर, ऑटो मोबाइल, वेल्डिंग, बिजली उपकरण रिपेयरिंग, प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की बात कही। चौहान ने कहा कि नगर के छात्रों के कौशल विकास के लिए कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर और लाइब्रेरी खोला जाएगा साथ नगर के महिलाओं, बच्चों बुजुर्गों के लिए पार्क  स्थलों का भी निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस के जीतने के बाद वार्ड सदस्य एकजुट होकर जनता की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही सतपुली के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य करेंगे । इस अवसर पर  चौहान ने  नगर की बेहर विकास के लिए कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को  अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *