Thu. Jan 23rd, 2025

युवा दिवस की पूर्वसंध्या पर कार्यक्रम का आयोजन

logo

नई टिहरी। युवा दिवस की पूर्वसंध्या पर राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 2025 में युवा दिवस के विषय “राष्ट्र निर्माण के लिए युवा सशक्तिकरण”पर प्राध्यापक, छात्र-छात्राओं द्वारा विचार व्यक्त किए गए । कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मीना द्वारा युवा दिवस की शुरुआत ,महत्व और युवा दिवस मनाने के करण पर चर्चा की गई। छात्र -छात्राओं में कुमारी मीनाक्षी ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन शिक्षा पर विचार रखे ।कुमारी निधि द्वार विवेकानन्द की शैक्षिक विचारों का वर्तमान में प्रासंगिकता एवं कुमारी उर्मिला ने राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विचार व्यक्त किया। कुमारी संजना ने स्वामी विवेकानन्द के शैक्षिक व आध्यात्मिक विचारों को प्रस्तुत किया । डॉ मीनाक्षी ने नमांमि गंगा कार्यक्रम के विषय में छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में प्रचार्य महोदय प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह द्वारा युवा दिवस की महत्ता, विवेकानन्द की शिक्षा पर विचार व्यक्त करते हुए छात्र -छात्राओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान हेतु प्रोत्साहित किया गया ।तत्पश्चात सभी छात्र स्वयंसेवकों द्वार महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *