Thu. Jan 23rd, 2025

राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली और मशाल तेजस्विनी का हुआ भव्य स्वागत

logo

रूद्रप्रयाग। 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के प्रचार-प्रसार के लिए निकली मशाल तेजस्विनी और शुभंभर मौली का जनपद में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। पुलिस, खेल और युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों ने मशाल व शुभंकर की अगवानी की। इस दौरान स्थानीय के साथ स्कूली बच्चे भी मौजूद थे। आज, रविवार को मशाल तेजस्विनी का अगस्त्यमुनि में रोड शो होगा। खेल विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। शनिवार को दोपहर बाद रतूड़ा पहुंचने पर पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर, प्रभारी खेल अधिकारी मनोज चौहान, युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी सहित अन्य ने तेजस्विनी मशाल और शुभंभर मौली का स्वागत किया। यहां पर स्थानीय लोग भी मौजूद थे। यहां से सुमेरपुर, तिलणी होते हुए शुभंकर और मशाल जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग पहुंचे, जहां पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर शुभंकर मौली ने लोगों से राष्ट्रीय खेलों का प्रचार-प्रसार करने और खेलों से जुड़ने की अपील भी की। यहां से गुलाबराय, जवाड़ी बाईपास होते हुए तिलवाड़ा से मशाल व शुभंकर अगस्त्यमुनि खेल मैदान पहुंचा। इस दौरान हर जगह पर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। जिला खेल अधिकारी मनोज चौहान ने बताया कि 38वें खेल राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए मशाल और शुभंकर जनपद के तीनों ब्लॉक के कई जगहों का भ्रमण करेंगे। रविवार 12 जनवरी को तेजस्वनी मशाल को लेकर अगस्त्यमुनि में रोड शो होगा, जो खेल मैदान से विजयनगर और वापस खेल मैदान तक होगा। यहां से मशाल व शुभंकर चंद्रापुरी, बांसवाड़ा, भीरी, उखीमठ का भ्रमण करते हुए रात्रि प्रवास के लिए वापस अगस्त्यमुनि पहुंचेंगे। 13 जनवरी को अगस्त्यमुनि से रामपुर, तिलवाड़ा, बाईपास से गुलाबराय होते हुए बेलणी, विकास भवन, कलक्ट्रेट से वापस तिलवाड़ा होते हुए रात्रि प्रवास के लिए ब्लॉक मुख्यालय जखोली पहुंचेंगे। 14 जनवरी को तेजस्वनी मशाल, ब्लॉक मुख्यालय जखोली से राजकीय इंटर कॉलेज रामाश्रम, इंटर कॉलेज बजीरा, फतेडू बाजार होते हुए चिरबटिया पहुंचेगी और यहां पर मशाल टिहरी जनपद को सौंपी जाएगी। इस मौके पर खेल प्रशिक्षक आलोक नेगी, युवा कल्याण अधिकारी राधिका, पुलिस कार्मिक सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *