लालकुआँ और कर्नाटक के बंगलुरू के बीच ट्रेन का संचालन शुरु
नैनीताल । नैनीताल जिले के लालकुआँ और कर्नाटक के बंगलुरू के बीच शनिवार (आज) से रेलवे एक विशेष साप्ताहिक लालकुआँ-क्रान्तिवीर संगोल्ली रायण्ण (बंगलुरू)-लालकुआँ रेलगाड़ी का संचालन कर रहा है।
यह रेलगाड़ी 11 जनवरी से प्रत्येक शनिवार को शाम 5 बजकर पचपन मिनट पर लालकुआँ से और 14 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर क्रान्तिवीर संगोल्ली रायण्ण (बेंगलुरू) से चलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार इस रेल में शयनयान श्रेणी के चार कोचों की सभी 319 सीटें आरक्षित हैं।वहीं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमिक के 10 कोचों
की कुल 798 सीटों में पहले दिन 763 सीटें आरक्षित हुईं।लालकुआं से बंगलुरू तक 2635 किलोमीटर की दूरी के लिए शयनयान श्रेणी का किराया 1050 रूपये और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमिक का किराया 2550 रुपया तय किया गया है।लालकुआं से बंगलुरू के बीच कुल 40 स्टापेज रखे गए हैं।