एचएमपीवी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता
रुद्रप्रयाग। वैश्विक स्तर पर फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) श्वसन तंत्र रोग की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग ने सर्तकता बढ़ा दी है। इस बीमारी से निपटने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अपने अधीनस्थ चिकित्सालयों में आईसोलेशन बेड, आक्सीजन, दवा आदि व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम के निर्देश दिए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राम प्रकाश ने बताया कि ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) श्वसन तंत्र रोग सामान्य सर्दी जुकाम के लक्षणों जैसे बुखार, खांसी, नाक बहना, गले में खराश, सांस में तखलीफ, थकान, सिरदर्द आदि लक्षणों के साथ आता है, जो स्वत: ही 3 से 5 दिन में ठीक हो जाता है। वैश्विक स्तर पर इस रोग को लेकर प्रसारित सूचनाओं तथा शीतकाल में मौसमी इन्फ्लूएंजा सहित अन्य समस्त श्वसन तंत्र रोगों के रोकथाम व बचाव के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को अधीनस्थ चिकित्सालयों में आईसोलेशन बेड, दवा आदि जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही श्वसन तंत्र के लक्षण वाले रोगियों की सघन निगरानी करने व उनकी आईडीएसपी पोर्टल में नियमित प्रविष्टि करने सहित श्वसन रोग के लक्षणों के विषयक क्लसटरिंग की स्थिति में त्वरित नियंत्रण व रोकथाम के लिए रैपिड रिस्पांस टीम व आईडीएसपी टीम में प्रभावी समन्वय बनाने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने आशा, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से समुदायक स्तर पर इन्फ्लूएंजा/निमोनिया से संबंधित रोगों के संचरण के बचाव के लिए जरूरी व्यवहार अपनाने पर जोर दिया है।