नशे के खिलाफ बागेश्वर पुलिस ने चलाया अभियान
बागेश्वर। जिले में निकाय चुनाव व उत्तरायणी मेले के मद्देनजर पुलिस ने जिले में छापेमारी तेज कर दी है।
पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि एसओजी टीम अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चला रही है। इसी के तहत टीम केमू स्टेशन के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान नदी किनारे एक व्यक्ति स्मैक बेचता पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम मनीष कुमार उर्फ मरिया पुत्र गोपाल राम निवासी घटबगड़ बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 8.38 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।