गंगा में डूबे युवक युवती
ऋषिकेश। थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत दो पर्यटक गंगा में डूब गए। एसडीआरएफ की टीम ने पर्यटकों की तलाश की। लेकिन, उनका कुछ पता नहीं चल पाया।एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि नीम बीच में एक युवती व एक युवक की डूबने की सूचना मिली थी। दोनों मुनिकीरेती से किराए की बाइक लेकर नीम बीच पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि युवती नहाने के दौरान डूबने लगी, उसे बचाने में उसका साथी भी डूब गया। पुलिस ने गंगा में डूबे पर्यटकों के परिजनों का पता लगा रही है। युवक के कपड़ों से उसका पर्स मिला है, जिसमें उसका आधार कार्ड मिला है। आधार कार्ड में युवक का नाम लवप्रीत सिंह पुत्र सुखबीर सिंह ई-24 सुदर्शन पार्क पश्चिम दिल्ली लिखा गया है।