बेलगाम स्कूल बस नव महिलाओं को कुचला, एक की मौत
समाचार इंडिया। ऊधमसिंह नगर:। रुद्रपुर में एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने सड़क किनारे खड़ी 6 महिलाओं को टक्कर मार दी । हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई , उन्हें अस्पतमाल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार निजी स्कूल की स्कूल बस रुद्रपुर से गदरपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस चालक ने सड़क किनारे खड़ी महिलाओं को कुचल दिया।। बस की चपेट में आकर एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच महिलाओं को लोगों ने जिला चिकित्सालय पहुँचाया।यहां से तीन महिलाओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।