आज बदल सकता है मौसम का मिजाज
समाचार इंडिया। देहरादून। प्रदेश में एक बार फर मौसम करवट ले सकता है। मुसम विभाग के कुछ हिस्सों में बारिश होने के साथ ही हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी की सम्भावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में देहरादून समेत 8 जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है । मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून. हरिद्वार. टिहरी. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग. चमोली,बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जिले में मौसम का मिजाज बदल सकता है। साथ ही उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी भी हो सकती है। वहीं अल्मोड़ा. नैनीताल. चंपावत में कहीं हल्की से बहुत हल्की वर्षा हो सकती है ।