सोमवती अमावस्या पर गंगाघाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब
समाचार इंडिया। हरिद्वार।ऋषिकेश। सोमवती अमावस्या पर गंगाघाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हरिद्वार और हरिद्वार के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। सोमवती अमावस्या आज दोपहर 3 बजकर 15 मिनट तक रहेगा । वहीं स्नान-दान करने का शुभ मुहूर्त 5 बजकर 20 मिनट से सुबह के 8 बजकर 36 मिनट तक रहेगा। सोमवती अमावस्या पर हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करने के लिए तड़के से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। धर्म नगरी हरिद्वार और तीर्थनगरी ऋषिकेश में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार के दिन पढ़ने वाली सोमवती अमावस्या का एक अलग महत्व होता है। कहां जाता है सोमवती अमावस्या पर पितरों की विशेष पूजा की जाती है जिसको लेकर हरिद्वार की हर की पौड़ी पर ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है