Tue. Dec 16th, 2025

सबको विज्ञान के विषय में जानना आवश्यक : अग्रवाल

समाचार इंडिया।कोटद्वार। एससीईआरटी व समग्र शिक्षा अभियान की ओर से आज कोटद्वार के पदमपुर सुखरो में जिला स्तरीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान महोत्सव आयोजित किया गया। इसमें पौड़ी जिले के सभी 15 विकासखंडों से 400 से अधिक बाल वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया। महोत्सव में बाल विज्ञान प्रदर्शनी और विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता भी हुई। इस दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर अपने विज्ञान मॉडल भी प्रदर्शित किए। मानव जाति के कल्याण के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी, श्रीअन्न आदि विषयों पर नाटक भी प्रस्तुत किए गए। महोत्सव का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि इसरो के वैज्ञानिक डॉ. दीपक कुमार अग्रवाल और दुगड्डा के खंड शिक्षाधिकारी अयाजुद्दीन ने किया। इस मौके पर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि हम सबको विज्ञान के विषय में जानना अति आवश्यक है। विज्ञान की समझ रखने वाले लोगों को प्रकृति के बारे में भी सोचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *