Mon. Sep 23rd, 2024

राज्यस्तरीय मिलेट को लेकर गोष्ठी आयोजित

logo

समाचार इंडिया। टिहरी । आज जाखणीधार ब्लॉक में कृषि विभाग द्वारा ग्राम पंचायत टिपरी पंचायत घर विकासखंड जखनीधार में राज्यस्तरीय मिलेट (पौष्टिक आहार )संबंधित कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें कृषि विभाग के विकासखंड प्रभारी बालेश्वर प्रसाद द्वारा कृषकों को पौष्टिक अनाज मांडवा, झंगोरा उत्पादन संबंधी जानकारी दी तथा मांडवा का सरकार द्वारा समर्थन मूल्य एम एसपी ₹38.40 प्रति किलोग्राम घोषित किया गया है सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर बिक्री करने के लिए सहकारी समिति अथवा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से विक्रय करने के लिए 150 रु प्रति कुंतल प्रोत्साहन धनराशि सरकार द्वारा देने से संबंधित विस्तृत जानकारी उपस्थित जन समूह को प्रदान की गई है। इस आयोजन स्थल पर उपस्थित मुकेश लाल ,राजेश कुमार एवं रामनाथ ग्राम पंचायत के साथ-साथ कृषक छछर सिंह बि,ष्ट राजेंद्र सिंह ,दीवान सिंह पवार आदि सैकड़ो कृषक उपस्थित रहे जिन्हें कृषि विभाग कृषि विभाग की मिलेट योजना की विस्तृत जानकारी दी गई हैं।आपको बता दें यहां 2023 विश्व मिलेट एयर के रूप में मनाया जा रहा है । इस दौरान मोटे अनाज की पौष्टिकता को देखते हुए पूरे विश्व स्तर पर इसकी पहल की जा रही है वास्तव में धीरे-धीरे मोटे अनाज के फसल विलुप्त की कगार पर और खेतों से गायब सी होती जा रही हैं जिनका ख्याल रखते हुए विश्व स्तरीय टीम ने यह निर्णय लिया कि मोटे अनाज को फिर से पौष्टिकता और गुणवत्ता के आधार पर पुनः कृषकों को उसकी गुणवत्ता तथा महत्वपूर्णता के साथ उगाने के लिए नई तकनीकी पहल शुरू की गई है इसी के चलते आज विकासखंड भिलंगना में भी एक और गोष्ठी का आयोजन न्यायपंचायत भटगांव के ग्राम कोट आयोजित की हैं । जिसमें कृषि विभाग के द्वारा टिहरी के सभी ब्लॉको में पौष्टिक गोष्टीयों को आयोजित किया जा रहा है , जिसमें विकासखंड भिलंगना के प्रभारी बालेश्वर प्रसाद के द्वारा पौष्टिक अनाज मिलेट की जानकारी दी गई तथा किसानों को गोष्टी में मोटे अनाज के उत्पादन , उत्पाद हेतु प्रोत्साहित किया गया और सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य की जानकारी भी दी गई साथी उन्होंने किसानों को अवगत कराया कि इस अब इस प्रकार के अनाजों को खरीदने के लिए सहकारी समितियां एवं उत्पादक समूह एसएचजी के द्वारा बेचने की भी सलाह दी गई उन्होंने अवगत कराया कि इस कार्य के लिए सरकार विभिन्न पहलुओं पर प्रोत्साहन कर रही है और इस तरह की गोष्टी यों को सभी न्याय पंचायतों के स्तर पर आयोजित की जा रही है । कृषि विभाग की कई मुख्य योजनाएं लोक हित में संचालित की जा रही की जानकारी भी दी है । इस दौरान न्याय पंचायत प्रभारी सुभाष सेमल मुकेश नौटियाल प्रवीण रतूड़ी बीटीएम एमटी सुरबीर लाल तथा ग्राम प्रधान के साथ ग्रामीण कास्तकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *