Mon. Sep 23rd, 2024

चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

समाचार इंडिया। पौड़ी। सचिव उत्तराखंड भाषा विभाग विनोद कुमार रतूड़ी द्वारा विकासखंड यमकेश्वर के बिजनी बड़ी में ग्रामीणों की चौपाल आयोजित करते हुए उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना तथा विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विभिन्न विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। सचिव ने लोग निर्माण विभाग को ग्रामीणों द्वारा उठाए गए सड़क सुधारीकरण से संबंधित कार्यों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को महीने में एक बार गांव के पास के विद्युत घर में ही विद्युत बिलों के भुगतान का कार्य करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को झरने के सड़क पर आने वाले पानी को अंडरग्राउंड करने के निर्देश देते हुए कहा ताकि पानी को गंदगी से बचाया जा सके और गांव वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया की दैवीय आपदा से संबंधित जितनी भी समस्याएं ग्रामीणों ने रखी उन समस्याओं को प्राथमिकता से हल करना सुनिश्चित करें।तहसीलदार को निर्देशित किया कि भूमि के दाखिला खारिज से संबंधित लंबित मामलों को तत्काल निस्तारित करें। क्षेत्रीय बीएलओ को निर्देशित किया कि ABD ( एब्सेंट शिफ्टेड डैड) लोगों का डोर टू डोर सत्यापन करते हुए निर्वाचन नामावली को शुद्ध करें। बाल विकास विभाग को नंदा _गौरा देवी योजना के अंतर्गत पात्र बालिकाओं को मानक के अनुसार धनराशि समय से उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को छतिग्रस्त सड़क मार्ग और नाली निर्माण से संबंधित कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्राम वासियों के कहने पर गांव में ट्रांसफार्मर की ग्राम वासियों को और रिसॉर्ट वालों को अलग-अलग व्यवस्था मानक के अनुसार करने के निर्देश दिए।
साथ ही जहां पर पोल और विद्युत लाइनों को शिफ्ट किया जाना है उसको भी प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। पेयजल से संबंधित योजनाओं का बेहतर समाधान करने के पेयजल निगम को निर्देश दिए।गैस की आपूर्ति ग्रामीणों को गांव के पास में ही करने के पूर्ति विभाग को निर्देश दिए तथा गैस के निर्धारित दाम से अधिक यदि कोई वसूली करता है तो उस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दैवीय आपदा के अंतर्गत लोगों के क्षतिग्रस्त मार्ग, आवास, गौशाला इत्यादि के सुधारीकरण के तहसीलदार को निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं के समुह गठित करते हुए संबंधित प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सचिव ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों की जितनी भी आज समस्याएं सामने आई उनका संबंधित विभाग उचित समाधान करते हुए उनको भी सूचित करें तथा विभागीय कार्मिकों को यह भी निर्देशित किया कि जितने भी फील्ड के कार्मिक हैं वे लगातार अपने फील्ड में बने रहें। इस अवसर पर सचिव ने सभी ग्रामीणों से आग्रह भी किया कि विकास कार्यों में वे भी अपना सहयोग और सक्रिय योगदान दें, जिससे विभिन्न कार्यों और योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *