ग्रामीणों ने उठाई बिजली, पानी और सड़क की समस्याएं
समाचार इंडिया/बागेश्वर।
विशेष कार्याधिकारी कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग उत्तराखंड के शैलेश कुमार पंत ने गरुड़ विकास खंड के मेलाडुंगरी और पुरड़ा गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क आदि समस्याएं उठाईं।
ग्राम प्रधान मेलाडुंगरी कौशल्या देवी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं बताई गईं। कहा कि प्रत्येक गांव का विकास सरकार का लक्ष्य है। इस दौरान धरातल पर हुए विकास कार्यों की जानकारी ली। कृषि, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, ग्राम्य विकास विभाग, उद्यान, शिक्षा, पंचायतीराज, बाल विकास, स्वास्थ्य व विद्युत आदि विभागों के अधिकारियों ने संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की आजीविका संवर्द्धन के लिए उन्हें प्रेरित करने के निर्देश दिए। मोटे अनाजों का उत्पादन करने और किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी समय पर कर लेने को कहा। इस दौरान ग्रामीणों ने जंगली, आवारा जानवरों से निजात दिलाने के अलावा पेयजल, विद्युत, सड़क आदि समस्याएं रखीं।