अर्द्ध सैनिक बलों के बलिदानियों के स्मृति में बनेंगे स्मारक
समाचार इंडिया/बागेश्वर।
अर्द्ध सैनिक बलों के बलिदानियों के स्मृति में स्मारक बनेंगे। उन्होंने जिस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की उन्हें चयनित किया जाएगा। उपजिलाधिकारी बलिदानियों को चिह्नित करेंगे।
जिलाधिकारी ने आयोजित बैठक में यह दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि जिले में छह अर्द्ध सैनिक बल के बलिदानियों की सूची प्राप्त हुई है। उनके शिक्षा प्राप्त विद्यालयों का चयन किया गया है। शिक्षा विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो गया है। डीएम ने कहा कि शासन के निर्देश पर संबंधित अर्द्धसैनिक बल से धनराशि उपलब्ध कराकर स्मारक का निर्माण किया जाएगा। स्मारक की सुरक्षा आदि विद्यालय करेगा।