एसएसबी सिलीगुडी बना चैंपियन
समाचार इंडिया/ पौड़ी।
पौड़ी ग्रीष्मोत्सव के तहत आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में एसएसबी सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) चैम्पियन बनी। गुरुवार को कंडोलिया मैदान में एसएसबी सिलीगुडी व केरल पुलिस के बीच बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबला देखने को मिला। पेनाल्टी शूटआउट में भी बराबरी पर रहे इस रोमांचक मैच के विजेता का फैसला शडनडैथ से करना पड़ा। मैच के पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। वहीँ दूसरे हाफ की शुरुआत में एसएसबी सिलीगुड़ी की टीम ने पेनाल्टी की मदद से गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। परन्तु मैच के अंतिम क्षणों (इंजरी टाइम) में केरल पुलिस ने शानदार गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला दिया। जिसके चलते इस फाइनल मुकाबले में हार-जीत का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से करना पड़ा। परन्तु बेहद रोमांचक मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट में भी बराबरी पर रहा। जिसके बाद शडनडैथ में सिलीगुडी की ओर से एजी जीत कुमार ने गोल दागा। लेकिन शडनडैथ में केरल पुलिस कोई गोल करने से चूक गयी। और इस तरह इस राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में एसएसबी सिलीगुडी की टीम ने केरल पुलिस को हराकर ट्राफी अपने नाम की।