Fri. Sep 20th, 2024

महिलाओं को दिया ऑनलाइन प्रशिक्षण

समाचार इंडिया/ पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी प्रशांत आर्य के निर्देशन पर आज आरसेटी पौड़ी में जनपद की महिला समूहों व इच्छुक व्यक्तियों को अचार बनाने का आनलाईन प्रशिक्षण दिया। महिला समूहों के अनुरोध प्रथम प्रोजेक्ट के तौर पर आज 12 से 01 बजे के मध्य अचार बनाने का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें विभिन्न स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा आनलाईन माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। आरसेटी डारेक्टर जुगल किशोर जोशी ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किये जाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशन पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकास विभाग पौड़ी की आईटी सेल व विशेषज्ञों द्वारा जिले की महिला समूहों तथा अन्य ईच्छुक व्यक्तियों को आनलाईन प्लेटफार्म
प्रशिक्षण प्रदान कराया गया। आयोजित व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा अचार बनाने के गुर सिखाये गये जिसमें जनपद के 15 ब्लॉकों की महिलाओं ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया। व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोशियल प्लेटफार्म पर लाइव किये जाने हेतु विकास विभाग का आईटी सेल आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।
आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेनर आरसेटी रेनू नेगी, कृतिका जोशी, आईटी सेल विकास विभाग से हंसराज तथा प्रशिक्षु महिलायें उपस्थित रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *