Mon. Dec 15th, 2025

शिक्षक को छात्रों ने दी विदाई

ऊखीमठ। जूनियर हाई स्कूल जग्गी बगवान में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात प्रेम सिंह धर्म्वाण के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी, जबकि प्रेम धर्म्वाण के अपने पैतृक गांव मंगोली पहुंचने पर परिजनों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया! जूनियर हाई स्कूल जग्गी बगवान में आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रधान प्रदीप राणा ने कहा कि प्रधानाध्यापक प्रेम सिंह धर्म्वाण ने 18 वर्षों तक अपने जो निस्वार्थ सेवा विद्यालय व क्षेत्र को दी वह सराहनीय है! प्रधान बेडूला दिव्या देवी ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण है तथा प्रेम सिंह धर्म्वाण ने हमेशा शिक्षा जगत में दर्पण की भूमिका अदा की है! क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप राणा ने कहा कि श्री धर्म्वाण का योगदान क्षेत्र हमेशा याद करेगा क्योंकि आपकी निस्वार्थ सेवा को हमेशा याद किया जायेगा! सभासद प्रदीप धर्म्वाण ने कहा कि प्रेम सिंह धर्म्वाण ने विगत 18 वर्षों तक जग्गी बगवान क्षेत्र में जो सेवा दी वह स्मरणीय है! पूर्व प्रधान राय सिंह धर्म्वाण ने कहा कि प्रेम सिंह धर्म्वाण की समर्पित भावना को हमेशा याद किया जायेगा! पूर्व प्रधान जय सिंह चौहान ने कहा कि विदाई समारोह में जो एकता जग्गी बगवान व बेडूला के ग्रामीणों में देखने को मिली वह सराहनीय है! प्रेम सिंह धर्म्वाण ने कहा कि विगत 18 वर्षों में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का जो प्यार प्रेम मिला वह हमेशा यादगार रहेगा!वही दूसरी ओर जूनियर हाई स्कूल पठाली में तैनात अध्यापक गिरीजा शंकर तिवारी के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उन्हें भी भावभीनी विदाई दी! इस मौके पर संजीव कुमार वशिष्ठ, विजयपाल आर्य, राजकुमार तिवारी, कर्मवीर बर्त्वाल, सुरेशा सिंह रावत, मातवर सिंह चौहान, रणजीत सिंह राणा, कुवर सिंह धिरवाण, प्रताप धर्म्वाण, रणवीर धर्म्वाण, अनिल धर्म्वाण, कुलदीप धर्म्वाण, सतवीर चौहान, मदन सिंह नेगी, श्रीमती विभावती चौहान, नरोत्तम राणा, राजेन्द्र राणा, राम सिंह रावत सहित, अध्यापक, नौनिहाल ,जग्गी बगवान, बेडूला, मंगोली, पठाली व चुन्नी गाँवों के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *