1 अप्रैल से टोल टैक्स की दरों में होगी बढ़ोतरी
देहरादून।
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ अब टोल के दामों में भी बढ़ोतरी होने जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्गों में पड़ने वाले टोल प्लाजा में 1 अप्रैल से ज्यादा शुल्क चुकाना होगा। एनएचएआई ने 10 फीसदी तक शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया है। पेट्रोल डीजल की बढ़ती किमतों से पहले ही आम लोग परेशान थे की अब टोल प्लाजा में शुल्क बढ़ने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
प्राइवेट टैक्सी, कार का सफर होगा महंगा
निजी कार या टैक्सी से दिल्ली जाने के लिए 5 टोल प्लाजा पर 25 रुपये 130 रुपये तक शुल्क पड़ता है। 1 अप्रैल से लागू हो रही नई दरों के हिसाब से कार से यात्रा करने पर लोगों को टोल पर 2.5 से 13 रुपये तक अतिरिक्त भुगतान करना होगा। वहीं रोडवेज बसों को 19 रुपये से 58 रुपये तक ज्यादा देने होंगे।
