अपहरण के मामले में राजस्थान का युवक बंदी
कोटद्वार। कोटद्वार क्षेत्र की युवती के अपहरण के मामले में पुलिस ने राजस्थान के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी, युवती का अपहरण कर राजस्थान ले गया था। पुलिस ने अपहृत युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार बीती 20 मार्च को घमंडपुर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी 18 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए युवती की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और युवती के मोबाइल की लोकेशन खंगाली।युवती की लोकेशन राजस्थान में मिली। जिस पर पुलिस टीम राजस्थान के लिए रवाना हुई और प्रेम कुमार निवासी- वार्ड नम्बर 03, ग्राम-कोहला, थाना हनुमानगढ़ टाउन, जिला हनुमानगढ़, राजस्थान को उसके घर से युवती के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।