Thu. Jan 23rd, 2025

स्पोर्टस कॉलेज के लिये कंडोलिया में होगा ट्रायल

logo

पौड़ी। महाराणा प्रताप र्स्पोट्स कालेज रायपुर देहरादून तथा पिथौरागढ़ र्स्पोट्स कालेज शैक्षिक वर्ष 2022-23 में कक्षा 06 बालकों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का ट्रायल्स 18 अप्रैल, 2022 को कंडोलिया मैदान में आयोजित की जाएगी। जिसमें महाराणा प्रताप र्स्पोट्स कालेज रायपुर के लिए एथलेटिक्स, फुटबाल, बाक्सिंग, क्रिकेट, हाकी, बैडमिंटन, जुड़ो तथा पिथौरागढ़ र्स्पोट्स कालेज में फुटबाल, बॉक्सिग, एथलेटिक्स खेल सामिल रहेंगे।
जिला क्रिड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि विभिन्न खेलों का ट्रायल हेतु आगामी 18 अप्रैल,2022 को प्रातः 08 बजे से कंडोलिया मैदान पौड़ी में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कक्षा 06 में प्रवेश के समय बालक की आयु 10 से कम व 12 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रायल्स में खिलाड़ी को केवल एक ही खेल में ही प्रतिभाग करना होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि संबंधित खिलाड़ी अपने खेल सामाग्री के साथ ही उपस्थित होंगे। कहा कि खेल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को उत्तराखंड का अधिवासी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ट्रायल्स के दौरान किये जाने वाले खेलों की जानकारी खेल विभाग पौड़ी से भी प्राप्त कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *