जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
समाचार इंडिया/ पौड़ी। माननीय उत्तरखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों पर आज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के तत्वावधान में मैसमोर इण्टर कॉलेज पौड़ी में नालसा( तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिये विधिक सेवाऐं) सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओें द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी संदीप कुमार तिवारी ने सभी उपस्थित प्रतिभागीगण को मानव तस्करी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को मानव तस्करी से सम्बन्धित कानूनों के बारे रूबरू किया। साथ ही उन्होंने जागरूकता शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर में कार्यरत स्थायी लोक अदालत की भूमिका तथा उपयोगिता के विषय में भी जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मैसमोर इण्टर कॉलेज तरूण चौफीन, रिटेनर अधिवक्ता डी०एल०एस०ए० विनोद कुमार, वरिष्ठ सहायक डी०एल०एस०ए० सम्पर्णानंद बलूनी सहित अजय पाल सिंह, अवतार सिंह, मनोज पाल तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।