हिजाब प्रदर्शनों के चलते परीक्षाएं नहीं दी तो, दोबारा मौका नहीं
समाचार इंडिया/ डेस्क। फिलहाल में ही हिजाब विवाद पर कक्षाओं में हिजाब पहनकर कक्षा में प्रवेश को लेकर दायर की गई सभी याचिकाओं को कर्नाटक हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी जिसको लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनों में काफी स्कूली छात्र-छात्राओं ने परीक्षा भी छोड़ी है। इसी क्रम में कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा कि हिजाब प्रदर्शनों के कारण जिन विद्यार्थियों ने परीक्षाएं नहीं दी हैं, उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा। परीक्षा में अनुपस्थित रहने वालों के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है।साथ ही नागेश ने कहा कि परीक्षाओं की प्रकृति प्रतियोगात्मक होती है, ऐसे में अनुपस्थित रहने वालों के लिए मानवीय आधार पर विचार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि अदालत ने जो कुछ कहा, हम उसका पालन करेंगे। परीक्षा में अनुपस्थित रहने की वजह चाहे हिजाब प्रदर्शन हो, खराब सेहत हो, उपस्थित होने में असक्षम या पढाई न करना हो, यह एक प्रमुख तथ्य तो है, पर कोई कारण नहीं।