Thu. Jan 23rd, 2025

उत्तराखंड पहुँचे अमिताभ बच्चन

देहरादून।

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन विशेष चार्टड विमान से जौलीग्रांट पहुंचे। जहां से वह नरेंद्रनगर के लिए रवाना हुए। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन विशेष चार्टड विमान द्वारा आज सुबह करीब दस बजे मुंबई से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही उनके सर्मथक उनकी एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हो गए। लेकिन अमिताभ की सुरक्षा इतनी कड़ी थी कि कोई भी उनके करीब नहीं जा पाया।भारी भीड़ के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अमिताभ बच्चन को टर्मिनल से बाहर लाया गया। जिसके बाद वह मर्सिडीज कार में सवार होकर नरेंद्र नगर स्थित होटल आनंदा के लिए रवाना हो गए।एयरपोर्ट सुत्रों के अनुसार अमिताभ बच्चन के साथ काफी सामान भी टर्मिनल से बाहर लाया गया। जिससे साफ पता चलता है कि वो किसी फिल्म की शूटिंग को उत्तराखंड आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *