पौड़ी: खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिये सैंपल, 12 फेल
कोटद्वार।
खाद्य सुरक्षा विभाग पौड़ी की ओर से जनपद पौड़ी के विभिन्न स्थानों से लिए गए सैंपलों में 12 सैंपल फेल हो गए हैं जिनमें 4 मामलों में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी व न्याय निर्णय अधिकारी की अदालत में वाद दायर किए गए हैं।वहीं जिला अभिहित अधिकारी एएस रावत की ओर से बताया गया है कि अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों के 272 सैंपल लिए गए थे जिन्हें राजकीय प्रयोगशाला उधम सिंह नगर भेजा गया था जिनमें 132 सैंपल की रिपोर्ट विभाग को मिल गई है। जिसमें 12 सैंपल की रिपोर्ट फेल आई है वही 8 फेल सैम्पल को लेकर विभाग ने खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत व्यवसायियों को दोबारा जांच का मौका दिया है वही 4 मामलों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी वह न्याय निर्णय अधिकारी की अदालत में वाद दायर किया गया है।