संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत
देहरादून।
काम्प्लेक्स में किराए पर रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। शव बंद कमरे से बरामद हुआ। मृतक मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। रायपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। रायपुर पुलिस के अनुसार आज सूचना मिली कि हनुमान मंदिर रोड बालावाला में रामदास नौटियाल के कांपलेक्स में किराए पर रहने वाले कपिल तोमर (35) पुत्र विनोद तोमर निवासी शांति नगर मुजफ्फरनगर का दरवाजा अंदर से बंद है। वह दरवाजा नहीं खोल रहा है। सूचना पर पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा। दरवाजा कटर से कटवा कर खुलवाया गया। अन्दर कपिल तोमर अपने बेड पर बेसुध पडा था। जिसे आपातकालीन 108 के जरिए हॉस्पिटल भिजवाया गया और परिजनों को सूचित किया गया । अस्पताल में कपिल तोमर को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखा गया है। पंचायत नामे की कार्यवाही बृहस्पतिवार को की जाएगी।