Thu. Jan 23rd, 2025

साइबर ठगी मामले में आरोपी गिरफ्तार

बनबसा।

चंपावत जिले की बनबसा पुलिस व साइबर सेल की टीम के संयुक्त प्रयास से साइबर ठगी के एक मामले में आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पूरे मामले के अनुसार चुना भट्टा क्षेत्र की निवासी कलावती देवी द्वारा 12मार्च को बनबसा थाने में तहरीर देकर शिकायत की गई थी कि उनके पोते योगेंद्र चंद जिसकी उम्र 12,से 13,साल के करीब है, वह मोबाइल पर खेले जाने वाले फ्री फायर गेम के माध्यम से दिल्ली निवासी एक युवक के संपर्क में आया। साइबर अपराधी ने बनबसा निवासी बच्चे से गेम आईडी देने का लालच देने के नाम पर बहला फुसला कर बनबसा निवासी बच्चे से पेटीएम खाते से अलग-अलग तिथियों में ₹146,800 की धनराशि निकाल ली है। उक्त मामले में पीड़ित महिला ने इस साइबर ठगी की जानकारी बनबसा थाने में दी ।जिस पर पीड़ित महिला की तहरीर पर दिल्ली निवासी राम आनंद नामक उक्त व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत बनबसा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वहीं इस मामले की विवेचना थाने के एसआई कैलाश जोशी के सुपुर्द की गई। जबकि इस मामले में पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पींचा ने पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अविनय कुमार चौधरी को निर्देशित किया गया कि उक्त मामले का जल्द से जल्द अनावरण किया जाए। वहीं सीओ ऑपरेशन अभिनय चौधरी के नेतृत्व में बनबसा थाना पुलिस व साइबर सेल टीम ने उक्त मामले में दिल्ली से साइबर क्राइम अपराधी राम आनंद को मोहन पार्क नवीन शाहदरा पूर्वी दिल्ली से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक मोबाइल फोन एम आई व एक सीएम बरामद की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *