स्कूल एजुकेशन ने जीती 9वीं अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता
देहरादून। सचिवालय क्रिकेट क्लब के तत्त्वधान में आयोजित 9 वीं अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच दून क्रिकेट अकादमी कुआंवाला में खेला गया। मैच के मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव, पी.डब्लू.डी/राज्य संपत्ति विभाग, आर.के.सुधांशु तथा विशिष्ट अतिथि सचिव उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग संतोष बडोनी रहे।
इस अवसर पर सचिवालय क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अनिल जोशी, उपाध्यक्ष राकेश महर, संयुक्त सचिव अमित तोमर, कोषाध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे। फाइनल मैच स्कूल एजुकेशन एवं पेयजल निगम के बीच खेला गया जो कि स्कूल एजुकेशन ने 4 विकेट से जीता। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज सचिन रमोला, बेस्ट गेंदबाज प्रभात पुण्डीर, बेस्ट बल्लेबाज अमन नेगी, बेस्ट कीपर अभिलाष कौशिक तथा फैयर प्ले अवार्ड पीसीडीए (एयर फोर्स) को दिया गया।