इंडियन आइडल 3 के विजेता प्रशांत तमांग का निधन
Oplus_131072
नई दिल्ली। इंडियन आइडल 3 के विनर रहे प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। प्रशांत तमांग हाल ही वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन में भी नजर आए थे। एक्टर-सिंगर को आज सुबह उनके दिल्ली वाले घर में हार्ट अटैक हुआ और उन्हें बचाया नहीं जा सका। आज सुबह दिल्ली वाले घर पर उन्हें हार्ट अटैक आया। तबीयत बिगड़ने पर एक्टर को द्वारका के हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि एक्टर अरुणाचल प्रदेश में परफॉरमेंस के बाद लौटे थे। स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या नहीं थी। प्रशांत, सिंगिंग के साथ एक्टिंग भी कर रहे थे।दार्जिलिंग के रहने वाले तमांग का जन्म 4 जनवरी 1983 को हुआ था। उन्होंने कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था। बाद में कांस्टेबल के पद पर कोलकाता पुलिस में भर्ती हो गए। सेवा के दौरान, उन्होंने पुलिस ऑर्केस्ट्रा के माध्यम से संगीत के प्रति अपने जुनून को हमेशा जिंदा रखा। उन्हें जयदीप अहलावत की वेब सीरीज पाताल लोक के सीजन 2 में विलेन बने देखा गया था। ऐसी भी खबरें हैं कि एक्टर सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में काम कर रहे थे।
